
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार को तडके एक कार और एक ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
इस घटना की छानबीन मलकापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आज तडके भुसावल से मलकापुर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार चालक साजिद अजीज बागवान और 3 महिलाओं समेत कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों मृतक महिलाओं की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायलों में संतोष तेजराव महाले (40), पंकज दिलीप गोपाल (22), दीपिका विश्वास (30) और टीना अजय पाटिल (45) के रुप में की गई है। एक घायल महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसकी सूचना मिलते ही एमआईडीसी के पुलिस निरीक्षक हेमराज कोली और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुँची। मलकापुर एमआईडीसी पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
You may also like
भेड़ियों के रहस्य सुलझा रहा बंगाल, पहचाने 2 नए कॉरिडोर
नर्स बनते ही पत्नी बोली-` अब तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग का आकस्मिक निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
छात्रा को एग्जाम में मिले` इतने शानदार नंबर कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
Disha Patani Bareilly house firing: 'बाबा के UP में कभी नहीं आएंगे सर'… एनकाउंटर के बाद बोला बदमाश, दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में नाम