
पूर्वी चंपारण। भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बार्डर पर बहनेवाली सरिसवा नदी पर बने मैत्री पुल के नीचे से हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद पूरे इलाके में हडकंप व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सरिसवा नदी में नहा रहे बच्चो को हैंड ग्रेनेड मिला,जिसे बच्चे खिलौना समझ कर हाथ में लेकर घूम रहे थे।
इसी दौरान एसएसबी जवानो की नजर उस पर पड़ी तो हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया। एसएसबी के अधिकारियो के अनुसार हैड ग्रेनेड मिलने के सरिसवा नदी सहित आसपास के क्षेत्रो में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है,ताकि कही और ग्रेनेड या हथियार तो नदी में तो नही फेका गया है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है,कि कोई आतंकवादी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से नेपाल के रास्ते भारत में यह विस्फोटक ला रहे थे,लेकिन सीमा पर चौकसी को देखकर यह ग्रेनेड नदी में फेका होगा। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है।
You may also like
मोरिंगा पाउडर: स्वास्थ्य के लिए एक अनमोल सुपरफूड
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन, क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसेˈ
वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास शतक, जो रूट- जैमी स्मिथ को आउट कर बनाया ये रिकॉर्ड
पटना : गांधी मैदान-कृष्णा घाट रोड पर फॉर्म बिखरने की बात गलत, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने दी सफाई
बिहार : सीतामढ़ी में व्यापारी की हत्या के पहले का वीडियो सामने आया