मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
सीरिया में सुन्नी और शिया बहुल देश आज़मा रहे ताक़त, इसराइल ने अपनाई ये रणनीति
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादीˈ बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
BrahMos Missile Upgrade: DRDO और एयरफोर्स मिलकर बना रहे हैं ब्रह्मोस को और घातक, पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी
Rajasthan: नीले ड्रम में मिला युवक का शव मिला, पत्नी और मकान मालिक का बेटा...
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिताˈ है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज