
झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी के मनसा माता की पहाड़ियों में एक बस के ब्रेक फैल होने से बस चट्टानों से टकराती हुई हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल से जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार, विद्युत पोल से टकराते ही बस में आग लग गई। दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत होने की जानकारी मिल रही है। वहीं करीब दो दर्जन के आसपास श्रद्धालु घायल हो गए।
बिजली के पोल से टकराने के बाद बस में लगी आग
जानकारी के अनुसार, जयपुर से एक बस में सवार होकर करीब 35-40 लोग गुढ़ा में एक कार्यक्रम में आए थे। कार्यक्रम मनसा माता प्रांगण में था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी लोगों ने मनसा माता के दर्शन किए और वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। पहाड़ी से नीचे उतरते समय बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए और बस चट्टानों से टकराती हुई विद्युत पोल से जा टकराई। पोल से टकराते ही बस में आग लग गई।
घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। गंभीर घायलों को नीमकाथाना अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
जैसलमेर में बस की टक्कर से चरवाहे की मौत
वहीं, जैसलमेर जिले में एक निजी बस ने भेड़ों के एक रेवड़ (समूह) को कुचल दिया जिससे चरवाहे और 25 भेड़ों की मौत हो गई। सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि यह हादसा जैसलमेर-बाड़मेर राजमार्ग बृहस्पतिवार रात उस समय हुआ जब निजी यात्री बस बाड़मेर से जैसलमेर आ रही थी। उन्होंने बताया कि छोड़ गांव का निवासी बसीर खान 35 भेड़ों के साथ लौट रहा था तभी बस ने उसे तथा उसके रेवड़ को टक्कर मार दी।
You may also like
रियल लाइफ का 'मोगली'! मां ने उजाड़ा बचपन तो 6 कुत्तों ने पाला, अब उन्हीं की भाषा में करता है बात
Adhaar Card Tips- क्या आपको आधार कार्ड में बदलना हैं एड्रेस, जानिए इसका आसान प्रोसेस
प्रशासनिक सुस्ती या राजनीतिक दबाव! गहलोत राज के अंतिम फैसलों की जांच 17 माह से लटकी, 90 दिन में आना था फैसला
Beauty Tips: चुकंदर बढ़ा देता है चेहरे की खूबसूरती, इस प्रकार कर लें उपयोग
Sukanya Yojana- सुकन्या योजना से कितने साल बाद निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरा नियम