नवादा: नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला स्थित हनुमान नगर कॉलोनी में रविवार की रात्रि चोरी की भीषण घटना हुई है। जहां नवादा सदर अस्पताल से सेवानिवृत नर्स मांडवी कौशिक के घर चो चोरों ने घर में रखें लगभग 50 लाख का गहना और 10 लाख रुपया नगद की चोरी हुई है।जिसके बाद मुहल्ले में दहसत का माहौल कायम हो गया। घटना तब हुई जब घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। परिजनों ने बताया कि उनके हनुमान नगर स्थित पुराने वाले घर में नगद और गहना रखा हुआ था। ठीक उसी घर के सामने उनका नया मकान था। उनके पति रात में खाना खाने के लिए घर गए हुए थे। इसी दौरान पुराने घर में किसी ने घर में घुसकर अलमीरा में रखे नगद और गहने चुराकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात की घर में एक भी ताला नहीं टूटा हुआ था और ना ही गोदरेज का ताला टूटा था। घर में किसी पहचान के ही व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिसे बखूबी पता था कि घर का चाबी और अलमीरा का चाबी कहा था। इस घटना की जानकारी तब हुई जब उसके पति खाना खाकर पुराने वाले घर में लौटे। इस घटना के तत्काल बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी ।जहां नगर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। इस मामले में घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
You may also like
जुनैद ने नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकत, हिंदू संगठनों ने जमकर मचाया बवाल, भारी पुलिस बल तैनात
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र का लिया जायजा
अफगानिस्तान पर हमला कर बुरा फंसा पाकिस्तान, तालिबान ने खेल दिया TLP वाला दांव, शहबाज-मुनीर टेंशन में
अभाविप : आशा बनी नगर अध्यक्ष अनुराग संभालेंगे नगर मंत्री की जिम्मेदारी
भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है एमएसएमई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव