
जोधपुर। जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आगजनी की हृदयविदारक दुर्घटना में गुरुवार को एक और घायल ने दम तोड दिया। हादसे में मृतकों की संख्या बढक़र अब 22 हो गई है। तेरह लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है, जिनमें आठ लोग गंभीर रूप से है। इधर जोधपुर में डीएनए परीक्षण एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा शव उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक शव को पूर्ण सम्मान एवं संवेदनशीलता के साथ उनके पैतृक गांव या निवास स्थान तक पहुँचाया जाए। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक एम्बुलेंस के साथ एक सरकारी कर्मचारी एवं एक पुलिस कांस्टेबल को भेजा जा रहा है, ताकि मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी न हो। प्रशासन की प्राथमिकता है कि इस कठिन समय में प्रत्येक परिजन को हरसंभव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराई जाए। यह संपूर्ण प्रक्रिया संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण से की जा रही है। जोधपुर और जैसलमेर दोनों जिलों की टीमें निरंतर संपर्क और समन्वय में हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग समय पर प्राप्त हो सके।
एम्स एवं एमजीएच में रखे गए शवों की स्थिति :
डीएनए परीक्षण के पश्चात नौ शव एम्स हॉस्पिटल में एवं नौ शव महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर में रखे गए हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है। एम्स अस्पताल में रखे जितेश चौहान, महेन्द्र (लवारण), खुशी (लवारण), इरफान खान (बम्बोरों की ढाणी), बरकत खान (बासनपीर), शाहरूख खान (चाम्पला), अयुब खान (बासनपीर), बसीरा (बासनपीर) जसु (कोटड़ी) के शव रखे गए है। महात्मा गांधी अस्पताल में स्वरूप (जोधपुर), गोपीलाल (लाठी), जोगराज सिंह (झलारिया), पार्वती (लवारण), दीक्षा (लवारण), शौर्य (लवारण), दीपक (जैसलमेर), राजेन्द्र सिंह चौहान (जैसलमेर) और हसीना (बम्बोरों की ढाणी) के शव रखे गए है।
एक शव पर दावा नहीं किया गया, एम्स में रखा :
कुल 19 शवों में से एक शव पर अभी तक किसी ने भी दावा नहीं किया है। जिस शव पर अभी तक दावा नहीं किया गया है वह एम्स अस्पताल में रखा हुआ है।
आठ शवों का आज हुआ डीएनए परीक्षण :
बुधवार को दस शवों का डीएनए परीक्षण हुआ था, शेष आठ लोगों का गुरुवार को डीएनए लिया गया और अज्ञात की मौत होने से उसका भी परीक्षण किया गया है।
आमजन से अपील :
जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को जैसलमेर बस दुखांतिका में किसी लापता व्यक्ति से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।
जोधपुर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर :
जिला नियंत्रण कक्ष, जोधपुर
0291-2650349, 2650350
महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर
09414159222
जैसलमेर के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर
9460106451, 9636908033
जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर
9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055
You may also like
उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी का शुक्रवार को फतेहपुर दौरा, हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से करेंगे मुलाकात
भतीजे से अवैध संबंध, पति की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी… पत्नी ने दी खौफनाक मौत
22 वर्षीय लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: 55 वर्षीय नौकर से शादी
सिर्फ बैट से नहीं, अपनी मेहनत से भी 'किंग' हैं कोहली! शास्त्री के इस खुलासे ने जीता सबका दिल
अस्थायी 'युद्धविराम' के बीच पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों पर शिकंजा कसा