
पूर्वी चंपारण । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में नामांकन समीक्षा के दौरान बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। मंगलवार को स्क्रुटनी के दौरान कागजातो में गड़बड़ी पाए जाने पर वीआईपी उम्मीदवार व निवर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह समेत पांच का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
साल 2020 मे सुगौली के विधायक रहे शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद सुगौली के राजनीतिक समीकरण में बड़ा उल्टफेर होने की संभावना प्रबल हो गई है। सदर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 05 अभ्यर्थियों के नामांकन अवैध पाये गये जिनमे शशिभूषण सिंह विकासशील इंसान पार्टी (10 प्रस्तावक के स्थान पर 01),निर्दलीय कृष्ण मोहन झा(प्रस्तावक, अपूर्ण शपथ पत्र),ओम प्रकाश चौधरी निर्दलीय (अपूर्ण शपथ पत्र),सदरे आलम (नामांकन पत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं, अपूर्ण शपथ-पत्र),गयासुद्दीन सामानी,आम आदमी पार्टी (अपूर्ण शपथ-पत्र) के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया।इन पांच उम्मीदवारो का नामांकन रद्द होने के बाद सुगौली के मैदान में महज पांच उम्मीदवार होगे, जिनमे श्याम किशोर चौधरी,जनशक्ति जनता दल राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास),जुल्फिकार आफताब बहुजन समाज पार्टी अजय कुमार झा जन सुराज पार्टी,जितेन्द्र तिवारी किसान सुराज दल शामिल है।
You may also like
भारत से दोस्ती पर तालिबानी रक्षा मंत्री का ये बयान सुन तिलमिला उठेंगे मुल्ला मुनीर, पाकिस्तान को दे दी खुली चेतावनी, जानें क्या कहा…
'शोर किया तो और लोगों को बुलाऊंगा…', दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली आपबीती…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बाहुबलियों की वापसी और राजनीतिक समीकरण
लखनऊ में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, दो महिलाओं ने युवक से ठगे 1.55 लाख रुपये
हिमाचल का अनोखा गांव: दिवाली पर अंधेरा और सती का श्राप