भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक आज मंगलवार, को वाराणसी में हो रही है, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुखता से भाग लेंगे। बैठक में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी भाग ले रहे हैं। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय और राज्यों से जुड़े विशेष मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद् का मुख्य लक्ष्य राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाना, अंतर्राज्यीय विवादों का बातचीत के जरिए समाधान करना, सामान्य हितों के मामलों पर विचार करना, प्राकृतिक संसाधनों का समान उपयोग सुनिश्चित करना और संवेदनशील क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उक्त बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्यगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
You may also like
निमिषा प्रिया मामले में भारत सरकार क्या कर रही है, विदेश मंत्रालय ने बताया
मैमनसिंह में ध्वस्त किए जा रहे घर का सत्यजीत रे के पूर्वजों से संबंध नहीं : बांग्लादेश विदेश मंत्रालय
हैकर्स का 'काल' बन रहा Google का ये AI एजेंट, ऐसे कर रहा साइबर अटैक को नाकाम
कान में पानी जाने पर घरेलू उपाय: जानें कैसे करें राहत
खूब पिएं पानी वॉटर रिटेंशन से बचने के लिए आप !