बागेश्वर। राजकीय पॉलीटेक्निक गरुड़ में अगस्त महीने में ऑफलाइन प्रवेश होंगे। संस्थान में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष ऑनलाइन प्रवेश में कम विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इस वजह से संस्थान के दोनों पाठ्यक्रमों में कई सीटें रिक्त बची हुई हैं।
संस्थान के प्रधानाचार्य एनएस बिष्ट ने बताया कि त्रिवर्षीय सिचिल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजोनियरिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिसमें प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की वर्तमान में काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद भी दोनों पाठ्यक्रमों में कई सीटें रिक्त बच रही हैं। जिसके लिए अगस्त में संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम से डिप्लोमा उत्तीर्ण करते वाले सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है।
You may also like
Video: सांप को गले में माला की तरह लपेट कर बाइक चला रहा था शख्स, अचानक सांप ने काट लिया, अब हुई मौत
भारी उम्मीदों का बोझ लिए फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहा हूं: जैन दुर्रानी
सरकार 10 लाख नागरिकों को देगी फ्री एआई ट्रेनिंग, ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगी प्राथमिकता : केंद्रीय मंत्री
पैरों में कमजोरी और चलने में दर्द? हो सकता है Sciatica
लव मैरिज के बाद हुई पैसों की तंगी… पति ने दोस्तों संग मिल रिश्तेदार को ही लूट लिया