पटना। बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा और यादवपुर गांव के बीच मही नदी पर पुल निर्माण का काम लंबे समय से अधर में लटका है। लोगों को आवाजाही के लिए चचरी पुल पर निर्भर रहना पड़ता है। यही चचरी पुल शनिवार को तीन बच्चों की जिंदगी लील गया। हादसे में दो भाई-बहन समेत कुल तीन बच्चों की मौत हुई है। मृतकों में लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता खातून, 12 वर्षीय नूर आलम और नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद चॉकलेट खरीदने के लिए चचरी पुल पार कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक बच्चे पुल पार करते समय फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए। एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
You may also like
SCO समिट में बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी
क्या BJP कर रही है ED-CBI का गलत इस्तेमाल? जनता ने दिया ये जवाब!
Government Job: लैब टेक्नीशियन के 1075 रिक्त पदों पर निकली भर्ती
बार में बवाल के बाद चली गोली! मुरादाबाद के होटल में बिल को लेकर स्टाफ और ग्राहकों में मारपीट हो गई
करौली में मानसून की तबाही: नई पुलिया बारिश में बह गई, सड़क संपर्क बाधित