भाेपाल। स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा और पूर्व केंद्रीय मंत्री के. जना कृष्णमूर्ति की आज शनिवार काे जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान हस्तियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए करतार सिंह सराभा काे जयंती पर नमन कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय करतार सिंह सराभा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में मातृभूमि के लिए आपने जीवन बलिदान कर दिया। आपका साहस युवाओं को अनंतकाल तक देश की सेवा और समर्पण के लिए प्रेरणा देता रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने के. जना कृष्णमूर्ति काे याद करते हुए अपनी पाेस्ट में लिखा पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय के. जना कृष्णमूर्ति जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। राष्ट्र और जनसेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन युवाओं को प्रेरणा का स्रोत है। आपके प्रखर विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
You may also like
Ollie Pope: इंग्लैड के बल्लेबाज ओली पोप के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, अब तक नहीं कर सका हैं कोई भी खिलाड़ी
नौतपा के 9 दिन क्यों बरसती है आग? जानिए गर्मी न होने पर क्या होगा नुकसान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कहा- बदलना होगा तरीक़ा
PM Modi NITI Aayog 10th Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सभी मुख्यमंत्रियों से होगा संवाद