मुंबई। उपनगरीय मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार की सुबह एक पुजारी ने मंदिर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुजारी पर एक युवती ने यौन संबंध बनाने की अनुचित मांग करने का आरोप लगाया था। इसके कुछ घंटे बाद ही 52 वर्षीय पुजारी ने मंदिर के अंदर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। पुजारी का शव कांदिवली इलाके में स्थित मंदिर में पंखे से लटका मिला।
पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय युवती और उसके पिता रात करीब दो बजे कांदिवली पुलिस थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि पुजारी ने शुक्रवार रात साढ़े दस बजे उसे फोन किया और यौन संबंध बनाने के लिए कहा। मामले में पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया और युवती और उसके पिता को सुबह आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। अगले दिन पुलिस को जानकारी मिली कि पुजारी ने पश्चिमी उपनगर के लालजीपाड़ा गणेश नगर स्थित मंदिर में आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली और शव को कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया की आत्महत्या के संबंध में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है। पुजारी की आत्महत्या को लेकर आशंका जताई जा रही है कि युवती द्वारा लगाए गए आरोप के बाद पुजारी ने शर्म में आकर ऐसा कदम उठाया होगा।
मामले में पुलिस युवती के द्वारा लगाए गए आरोपों के सत्यता की भी जांच कर रही है। पुजारी की मौत ने पुलिस के सामने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना सही होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की कई अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
You may also like
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी
भारत-म्यांमार आध्यात्मिक संबंधों पर प्रकाश डालती है एएसआई की 'महाबोधि फया प्रदर्शनी'
प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- 'आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं'
फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप कर ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, पेट्रोल भरवाने के बहाने निकाला कैश
चार देशों के दौरे पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जिस पर बीजेपी बोली 'अद्भुत इंजीनियरिंग ज्ञान'