जोधपुर। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र नैनों की ढाणी में मंगलवार की शाम को लेबर कैंप में दो मजदूरों के बीच आपसी विवाद के बाद झगड़ा हुआ। एक ने दूसरे पर सरिया से हमला किया। एक मजदूर की मौत हो गई। शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। संभवत: उसके सिर पर सरिया से वार किए गए है। मृतक के परिजन को सूचना दी गई है। बुधवार को उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही आरोपित को डिटेन कर लिया।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि यहां मंगलवार शाम पांच बजे के आस पास नैनों की ढाणी में विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड लेबर कैंप में दो लेबर के आपसी में झगड़ा हुआ था। जिसमें मूलत: मुर्सिदाबाद निवासी जाकिर हुसैन को सरिया का वार लगने से उसकी मौत हो गई। आरोपित मुर्सिदाबाद निवासी मोनिरूल इस्लाम को डिटेन किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि इन लोगों द्वारा यहां रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जा रहा है। शाम को किसी बात को लेकर लेबर कैंप में झगड़ा हुआ और फिर विवाद बढऩे पर यह हमला किया गया। मृतक के परिजन को सूचना दी गई है उनके आने पर बुधवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उनके आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
You may also like
फ्रिज में कितनेˈ दिन तक स्टोर कर के रख सकते हैं अंडे, जानिए खरीदने के कितने दिन बाद तक है खाना
गर्भधारण नहीं होˈ रहा तो आप इस पोस्ट को पढने से ना चूके और शेयर ज़रूर करें ताकि और लोग भी फायदा उठा सकें
बाइक इंजन मेंˈ आ रही है आवाज तो हो सकती हैं ये 5 कारण
आधा भारत नहींˈ जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिक
सैयारा और हरि हरा वीरा मल्लू की बॉक्स ऑफिस कमाई का मुकाबला