Next Story
Newszop

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना

Send Push
image

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी जनसभा से बिहार के युवाओं से रोजगार और जनता को करोड़ों परियोजनों की सौगात का वादा किया। इसी पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट की लड़ी से पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधा।

दौरे से पहले ही तेजस्वी ने बता दिया था पूरा शिड्यूल

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले ही एक पोस्टर की तस्वीर अपलोड करते हुए अपने एक्स हैंडल से पीएम मोदी का पूरा शिड्यूल बता डाला। पोस्टर की तस्वीर में एक नारे का जिक्र किया गया जिसमें लिखा था कि "बिहार बड़े-बड़ों को देता है सुधार, देखो ! यह फिर दिखाने लगे हैं प्यार फिर आ रहे हैं बिहार "

तेजस्वी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 132 महीने पहले मोतिहारी में चीनी मिल खुलवा कर उसकी चीनी से बनी चाय पीने का वादा किया था,लेकिन प्रधानमंत्री बनने के साढ़े 11 साल बाद भी पूरा नहीं किया। इसके बाद तंज कस्ते हुए प्रायश्चित करेंगे तथा इसका दोषी सम्राट अशोक या चंद्रगुप्त मौर्य को ठहरायेंगे।

तेजस्वी ने अपने इसी पोस्ट पर पीएम मोदी से चुटकी लेते हुए लिखा कि दो दिन से जिले के सब स्कूल बंद करवा कर एंटायर पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करायेंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी टेलीप्रॉम्टर देख अभिनय के साथ वही घिसी-पिट्टी घोषणाएं पढ़ेंगे।

पीएम मोदी ने 7200 करोड़ की परियोजाओं का किया उद्घाटन

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों की गर्मी तेजी से हो गयी है। जहां एक तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं वहीं दूसरी तरफ अब रैलियों और जनसभाओं का दौर भी जारी हो गया है।

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को बिहार के दौरे किया और इस दौरान कई घोषणाएं की। पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हो.”

तेजस्वी ने एक्स पर पीएम मोदी से किए तीखे सवाल

विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहले तो पीएम मोदी की करोड़ों की परियोजाओं की घोषणा पर तंज कस्ते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी, वादानुसार बिहार में एक चीनी मिल तक नहीं खुलवा सकें, बाक़ी उद्योगों की तो अपेक्षा ही बेकार है। सब कुछ तो प्रधानमंत्री जी गुजरात ले गए, बिहार को तो सिर्फ़ जुमले देने आते है।

इसके बाद तेजस्वी ने पोस्ट में कहा कि मात्र दो दिनों में पटना सहित अन्य जिले में दर्जन भर हत्याएं हो गयी, लेकिन बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा तक नहीं की। इस शासन को वे जंगलराज नहीं कहेंगे? उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के मुँह से आज मोतिहारी रैली में जंगलराज शब्द तक नहीं निकला। क्या PM भी अपराधियों से डरे?

Loving Newspoint? Download the app now