पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं।
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
You may also like
रूसी कच्चे तेल पर कोई प्रतिबंध नहींः हरदीप पुरी
मारुति ने बना डाला सबसे बडा रिकार्डः कार खरीदने उमडी इतनी भी-झेलना हुआ मुश्किल
शिवराज सिंह की रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री से मुलाकात-आपसी सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार समेत कई मुद्दों पर चर्चा
'अनुपमा' फेम जसवीर कौर का पारंपरिक अंदाज, तस्वीरें वायरल
रिलीज हुआ 'थामा' का ट्रेलर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना की कॉमेडी ने जीता दिल