हरिद्वार। बंद मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। घटना के वक्त पीडि़त मेरठ एक शादी समारोह में गए हुए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार रूड़की रामनगर में जेल के पीछे स्थित कॉलोनी में प्रशांत कुमार का मकान है। शनिवार शाम 6 बजे प्रशांत अपने परिवार के साथ अपनी मौसी की बेटे की शादी में मेरठ गए थे। सुबह करीब 5 बजे जब वह घर लौटे तो घर का हाल देखकर दंग रह गए। घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी को भी तोड़ा गया था और सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने सामान की जांच की तो घर में रखी ज्वेलरी और नकदी गायब मिले।
पीडि़त ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीडि़त द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। पीडि़त प्रशांत के अनुसार उनके घर में लगभग 15 तोला सोना एवं चांदी और लगभग 70 हजार रुपए की नगदी रखी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो युवक बाइक पर सवार आते दिखाई दिए, जो हेलमेट पहने हुए थे। चोरों के द्वारा तालों को खोलकर नाली में फेंका हुआ था। मामले में गंगनहर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द घटना का खुलासा होगा।
You may also like

गजब खेल... जम्मू कश्मीर में नहीं मिला रहा RTI का जवाब, आवेदन वापस लेने के लिए मिल रहा 'स्कूटर का ऑफर'

1.04 मिनट के वीडियो में देखें वो रोमांचक पल... जब भारत के बाहुबली से हवा को चीरते हुए आकाश में निकला सबसे भारी सैटेलाइट

बीजेपी के प्रचार अभियान में क्या खास? जापान, ब्रिटेन सहित 7 देशों के राजनयिक जा रहे बिहार

BSNL के यूजर्स को भारी झटका, दाम वही लेकिन घट गई वैलेडीटी, जान लें Recharge Plans की नई वैधता

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की आइकॉनिक तस्वीर... तिरंगे में लिपटे हुए वायरल हो गई फोटो, रोहित-विराट की याद आ गई




