महू। मध्य प्रदेश के महू जिले में बुधवार तड़के एक बड़ा हादसा हाे गया। यहां इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। उन्होंने प्राथमिक तौर पर इसकी वजह बारिश को बताया गया है। जानकारी अनुसार हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर चोरल नदी के पास दो सुरंगें बनाई जा रही हैं। बुधवार तड़के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिर गया। घटना के बाद माैके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे मजदूर ने इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ा। उल्लेखनीय है कि सुरंगें बनने और हाईवे के निर्माण पूरा होने के बाद खंडवा से इंदौर जाने में लगभग ढाई घंटे समय की बचत होगी। अभी इंदौर से खंडवा जाने में साढ़े चार से पांच घंटे तक लग जाते हैं। पहली सुरंग 500 और दूसरी 300 मीटर लंबी होगी। इनसे हाइवे पर मोड़ की संख्या घटेगी, जिससे हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी।
You may also like
Jio vs Vi vs Airtel: किस कंपनी का OTT प्लान है सबसे सस्ता और बेस्ट?
तीन करोड़ प्रवासी वोटरों की अनदेखी कर रही सरकार : राजेश कुमार
गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बिहार में कांग्रेस को सम्मान दिया जाना चाहिए : पप्पू यादव
तेजस्वी यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है : शाहनवाज हुसैन
साक्षरता की मशाल जलाने वाली आदिवासी नायिका तुलसी मुंडा, हजारों बच्चों का जीवन किया रौशन