भागलपुर। जिले नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बाईपास स्थित बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास शनिवार को हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के जानीपुर निवासी रामस्वरूप मंडल (50) के तौर पर हुई है।
मृतक निजी काम से भागलपुर आया था। जब वह शाहकुंड घर लौट रहे थे, इसी दौरान बिहारीपुर ओवर ब्रिज के पास सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गया। उसी रास्ते से गुजर रहे शाहकुंड के रहने वाले एक परिचित ने उन्हें दूसरे ऑटो की मदद से शाहकुंड अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चचेरे भाई विजय यादव ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक को दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना के बाद से पत्नी गीता देवी सहित अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर