
उमरिया। जिले मे दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के संजय गाँधी थर्मल पावर प्लांट मंगठार के लिये बने जोहिला डैम का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया, जिसको देखते हुये रविवार रात तक बांध के चार गेट खोल दिए गए, जिससे पूरे फ्लो के साथ पानी निचले इलाकों की ओर बढ़ गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को डैम के दो गेट खोले गए थे लेकिन बीते 48 घण्टे से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों का पानी सिमट कर डैम मे पहुंचने लगा, जिससे जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई और वह खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गया, जिसके कारण जल के दबाव को नियंत्रित करने और डैम की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चारों गेट खोलने का फैसला लिया गया ।
जैसे ही डैम के गेट खुलने की खबर लोगों को लगी आसपास के क्षेत्रों और नगरों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित इस नजारे को देखने डैम के किनारे सुरिक्षित स्थान पर पहुंच गए। तेज़ बहाव के साथ गिरते पानी से धुंआधार जैसा नजारा देखने को मिल रहा था। वहीं प्रशासन भी लगातार चेतावनी दे रहा है कि लोग डैम क्षेत्र के नजदीक न जाएं और नदियों-नालों से दूरी बनाए रखें।
उधर, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाये हुए है। डैम क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड एवं कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं, डैम के आसपास बैरिकेट्स भी लगाए गए हैं एवं पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
डैम से छोड़े गए पानी का असर निचले क्षेत्रों में साफ नजर आने लगा है। जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के सचिवों, पटवारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वे चौकन्ने रहें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत कार्य शुरू करें।
अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 32.8 मिमी वर्षा हुई है। क्षेत्रवार आंकड़े इस प्रकार हैं पाली 58.2 मिमी, नौरोजाबाद 53.6 मिमी, बांधवगढ़ 28.6 मिमी, करकेली 28.9 मिमी, मानपुर 24.5 मिमी, चंदिया 22.8 मिमी, बिलासपुर 13.3 मिमी। जिले में मानसून की शुरुआत से अब तक 366.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसमें चंदिया 487 मिमी और बिलासपुर 467.4 मिमी सबसे आगे हैं। अन्य क्षेत्रवार आंकड़े, बांधवगढ़ 340.4 मिमी, नौरोजाबाद 348.8 मिमी, मानपुर 314.6 मिमी, पाली 307.6 मिमी, करकेली 300.7 मिमी बारिश हुई।
इससे पहले गत वर्ष का यदि इस वक्त का वर्षा रिकार्ड देखें तो इसी अवधि तक 724.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो इस वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। जिसमें कि तेज़ और लगातार हो रही वर्षा ने जलस्तर में तेजी से इज़ाफा किया है, जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां प्रशासन ने आमजन से अपील किया है कि नदी किनारे या जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा- निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि या क्षति से बचा जा सके।
वहीं मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिये रेड एलर्ट जारी करते हुये भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम के रेड एलर्ट को देखते हुये जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्कूलों के लिये दो दिन यानी कि सोमवार सात जुलाई से आठ जुलाई के लिये छुट्टी घोषित कर दी है ।
You may also like
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार
Crime: अनैतिक रिश्ते में पति बना बाधा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर दी हत्या; नागपुर में हड़कंप
मार्क लोएरे ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट
राजगढ़ः ढ़ाई हजार की उधारी को लेकर दो पक्ष में चले लाठी-डंडे, 11 घायल