जोधपुर। शहरके बासनी पुलिस थाना क्षेत्र में सांगरिया पुल पर शनिवार की सुबह हादसा हुआ। किसी वाहन चालक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और शव बुरी तरह बिखर गया। बाद में सूचना पर बासनी पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान की। दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुुपुर्द किया गया।
बासनी पुलिस ने बताया कि पाश्र्वनाथ नगर सांगरिया निवासी 40 साल का शिवराज पुत्र कन्हैयालाल पालीवाल सुबह छह बजे के आसपास अपनी बाइक लेकर सांगरिया से होते हुए शहर की तरफ आ रहा था। पुल चढ़ाई के समय सामने से किसी वाहन चालक ने उसे चपेट में लेकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शरीर दो हिस्सों में बंटकर बिखर गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की। दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया गया। बताया गया कि मृतक किसी कार्यवश अपने घर से निकला था। अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
You may also like
रेप सीन के बाद 3 दिन तक रोती रहीं माधुरी दीक्षित सेˈ लेकर रवीना टंडन तक सेट पर 10 मर्द मिलकर….
444 दिनों में ₹55,000 का गारंटीड मुनाफा! SBI की इस FD स्कीम ने मचाया धमाल
शादी के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोलाˈ तो उड़ गए होश
मध्य प्रदेश में जमकर बरस रहा मानसून, ग्वालियर-श्योपुर समेत 16 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
इस दिवाली लोन लेकर कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें कौन से प्राइवेट बैंक दे रहे सस्ता कार लोन