खड़गपुर। खड़गपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 20 में गुरूवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर खड़गपुर नगर निगम की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, वार्ड की काउंसिलर पी. प्रभावती, पुलिस बल और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने “लावारिस लाश” के रूप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह सड़क किनारे एक महिला को मृत अवस्था में देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही खड़गपुर टाउन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर जिला अस्पताल भेज दिया।
चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने कहा कि प्रशासन मृतका की पहचान सुनिश्चित करने और परिजनों तक सूचना पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पार्षद पी. प्रभावती ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता




