
पटना । गांधी मैदान में आज धू-धूकर जलेगा 80 शारदीय नवरात्र आज दशहरा के साथ ही समाप्त हो जाएगा। देश भर में आज दशहरा की धूम है। जगह जगह पर रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। पटना के गांधी मैदान में भी भव्य रावण दहन का आयोजन होगा। दशहरा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गांधी मैदान में 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इन पुतलों को राजस्थानी और साउथ इंडियन दो अलग अलग सांस्कृतिक शैलियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।
बता दें कि, आगरा के 15 कारीगरों ने इन विशाल पुतलों को तैयार किया है। पुतलों को मजबूती से खड़ा रखने के लिए लोहे की पाइप सीढ़ी लगाई गई है। इस बार खास बात यह है कि रावण को आग लगाने के लिए पास जाने की जरूरत नहीं होगी रिमोट दबाते ही पुतले धीरे-धीरे जलने लगेंगे। दहन के समय रावण की आंखों से अंगारे और कान-कंधों से रंगीन धुआं निकलेगा।
कमेटी के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार आकर्षक और इको-फ्रेंडली आतिशबाजी की जाएगी। जिससे प्रदूषण न हो। रावण दहन आयोजन पर कुल 35 लाख रुपये खर्च होंगे, जिनमें से 5 लाख रुपये केवल पटाखों पर खर्च किए जाएंगे।
गांधी मैदान के सभी 12 गेट दर्शकों के लिए खोले जाएंगे। आम जनता की एंट्री गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से होगी, जबकि मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 13 से होगा। मौके पर कुल 103 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी 49 स्थानों पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए 128 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, एक अस्थायी थाना, एक कंट्रोल रूम और ICCC सेंटर से मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। SDRF की टीम और तीन क्विक रिस्पॉन्स यूनिट भी एक्टिव रहेंगी।
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने किया त्याग, मोहम्मद सिराज फिर भी पूरा नहीं कर पाए अपना सपना
तुलसी के पौधे के अद्भुत गुण और स्वास्थ्य लाभ
ताहिर अली का 71वां जन्मदिन: जनसम्पर्क में उनकी अनूठी पहचान
90 दिनों के इंतज़ार के बाद फिर से खुला Sariska Tiger Reserve, सफारी के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
छोटी बचत से बड़ा फंड: जानें कैसे करें निवेश