अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फतेहपुर रेलवे स्टेशन का करीब 15.57 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया गया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन को लाल पत्थरों से हेरिटेज लुक देने समेत अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाए गए हैं। दिव्यांगों के लिए अलग से रैंप, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, कोच डिस्प्ले बोर्ड, पेयजल, शौचालय, टीन शेड व पार्किंग समेत कई विकास कार्य किए गए हैं। इनका निरीक्षण करने एडीआरएम गौरव गौड़ व डीसीएम कमल शर्मा सोमवार को फतेहपुर पहुंचे। विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने प्रेस वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि हवेलियों व भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध फतेहपुर स्टेशन की हेरिटेज खूबसूरती को भी बढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्टेशन की दीवारों पर लोक संस्कृति से जुड़ी फ्रेस्को पेंटिंग करवाने का प्रस्ताव है। इस दौरान डिवीजन एईएन श्रवण चौधरी व पीआरओ राकेश चौधरी भी मौजूद रहे।
22 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
फतेहपुर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। वे बीकानेर में आयोजित बैठक से स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के बूंदी, मांडल-गढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मंडावर-महुवा रोड और राजगढ़ समेत देश के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का एक साथ उद्घाटन होगा।
यात्रियों की संख्या 2.5 गुना बढ़ जाए तो भी दिक्कत नहीं
एडीआरएम गौड़ ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन को 2047 तक के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। वर्तमान में स्टेशन पर 2400 यात्रियों की आवाजाही है, लेकिन यहां विकसित की गई सुविधाएं 2.5 से 3 गुना अधिक यात्रियों के लिए पर्याप्त होंगी।
अगले चरण में सीकर स्टेशन
अमृत स्टेशन योजना के तहत सीकर रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के पीछे राधाकिशनपुरा और नवलगढ़ रोड से दो नए प्रवेश द्वार के साथ सड़क निर्माण किया गया है। वेटिंग और टिकट विंडो हॉल, पार्किंग और नए एफओबी समेत अन्य कार्य अंतिम चरण में हैं। सूत्रों की मानें तो सीकर स्टेशन का भी उद्घाटन पहले चरण में 22 मई को करने की योजना थी, लेकिन प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और टिकट खिड़की के फर्नीचर में दिक्कत के कारण इस पर नया काम होने के कारण इसे शामिल नहीं किया गया। एडीआरएम ने बताया कि सीकर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी एक से दो महीने में संभावित है। गौरतलब है कि सीकर स्टेशन पर करीब 22 करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं।
You may also like
कृष्ण का तीसरा नेत्र: महाभारत में जब दो बार प्रकट हुई दिव्य शक्ति, कांप उठा ब्रह्मांड
भाजपा ने झारखंड में टीएसी की बैठक का किया बहिष्कार, मरांडी बोले- आदिवासी विरोधी है हेमंत सरकार
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग
जम्मू में कांग्रेस ने की 'जय हिंद सभा', निकाली रैली
“भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की प्री-बुकिंग शुरू, ₹1,09,999 है शुरुआती दाम”