राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी बीकानेर उस समय शर्मसार हो गया जब एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई। पीड़िता दो दिन पहले वर्किंग वीज़ा पर भारत आई थी और बीकानेर के लालगढ़ परिसर स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी।
'होटल में बुलाकर बलात्कार'
जानकारी के अनुसार, इवेंट मैनेजर दिनेश गौड़ ने विदेशी महिला को डिनर के बहाने होटल में बुलाया और वहाँ उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है।
वरिष्ठ आईपीएस की निगरानी में जाँच जारी
बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए पीबीएम अस्पताल भेजा गया है, जहाँ एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। वहीं, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।
'रोआप साबित हुए तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा'
यह मामला न केवल बीकानेर की छवि पर सवाल उठाता है, बल्कि पर्यटन और महिला सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएँ पैदा करता है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पुलिस का कहना है कि अगर आरोप साबित हुए तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।
दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी
पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी। इसी दौरान वह विदेशी महिला को डिनर पर ले गया और एक होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
You may also like
यूनुस ने 'जुलाई घोषणा पत्र' किया जारी, 2024 के छात्र जन आंदोलन को संवैधानिक दर्जा देने का ऐलान
'बाजीगर' फेम दिलीप ताहिल बोले, 'अब 90 के दशक के हीरो मेरे रोल कर रहे हैं…'
राजस्थान: बुलडोजर एक्शन पड़ा भारी! भरतपुर नगर निगम आयुक्त को कोर्ट ने सुना दिया बड़ा पनिश्मेंट
मुकेश खन्ना ने शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उठे सवाल को बताया बेतुका, कहा- 40 साल से मेहनत कर रहे हैं
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 2 ईआरओ और 2 एईआरओ को किया निलंबित