रेलवे राज्य सरकार की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियाँ चलाएगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि इससे अभ्यर्थियों को सुविधा होगी।
ये ट्रेनें चलेंगी:
गाड़ी संख्या 09601, अजमेर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल ट्रेन, 20 और 21 सितंबर को सुबह 9:20 बजे अजमेर से रवाना होगी (दो फेरे) और दोपहर 12:45 बजे खातीपुरा पहुँचेगी। ट्रेन संख्या 09602, खातीपुरा (जयपुर)-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन, 20 और 21 सितंबर को दोपहर 1:40 बजे खातीपुरा से रवाना होगी (दो फेरे) और शाम 5:40 बजे अजमेर पहुँचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में मदार जंक्शन, किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, असलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें नौ डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09603, उदयपुर सिटी-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19 और 20 सितंबर को (2 ट्रिप) उदयपुर सिटी से दोपहर 01.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7.10 बजे अजमेर पहुँचेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09604, अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19 और 20 सितंबर को (2 ट्रिप) अजमेर से शाम 18.00 बजे रवाना होगी और मध्यरात्रि 00.10 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 14 डिब्बे होंगे।
You may also like
job news 2025: 10वीं पास के लिए निकली हैं कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती, करें आज ही आवेदन
सेना के जवान को गाली देने वाली बैंक कर्मचारी की माफी, HDFC ने भी दिया बड़ा बयान!
बिहार चुनाव: राजेश राम बोले, सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद नहीं
'जॉली एलएलबी 3' को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की केमिस्ट्री को सराहा
राहुल के 'वोट चोरी' के आरोप को सैम पित्रोदा का साथ, कहा- 'ईवीएम में कुछ तो गड़बड़ है'