भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्थान में हड़कंप मचा रही है। हाल ही में एसीबी की टीम ने अपने ही विभाग के एएसपी को भी नहीं बख्शा। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान में भ्रष्टाचार थम नहीं रहा है। इसके बाद भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला झुंझुनूं का है जहां एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार एसीबी की टीम ने एक साथ दो पटवारियों को ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि एसीबी झुंझुनूं की टीम ने बुहाना तहसील के बड़बर हल्का पटवारी सुरेंद्र सिंह और गादली हल्का पटवारी धर्मपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी दोनों पटवारियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहले 7, फिर 8 हजार रुपए मांगे
एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी झुंझुनूं में शिकायत की थी कि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन की सीमा नापने के लिए तहसीलदार बुहाना को ऑनलाइन आवेदन भेजा था। सीमा नापने की एवज में गादली गांव के हल्का पटवारी धर्मपाल सिंह ने 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। उसने परिवादी से 7000 रुपए ले भी लिए। शिकायत के सत्यापन के दौरान 18 जून को गादली पटवारी धर्मपाल सिंह ने परिवादी से 7000 रुपए की राशि लेना स्वीकार किया। इसके बाद उसने शेष राशि अपने साथी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को देने को कहा। जिसके बाद पांच दिन पहले 25 जून को जब परिवादी बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह से मिला तो आरोपी पटवारी ने शेष राशि 8000 रुपए की मांग की। जिसके बाद आज एसीबी झुंझुनूं ने ट्रेप की कार्रवाई की। बड़बर पटवारी सुरेंद्र सिंह को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले परिवादी से 7000 रुपए लेने की पुष्टि होने पर गदली पटवारी धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। ट्रैप कार्रवाई के दौरान दोनों बड़बर पटवारी सुरेन्द्र सिंह के निजी कार्यालय में बैठे थे। एसीबी ने उसी स्थान पर दबिश देकर दोनों को पकड़ लियागिरफ्तार किए गए दोनों पटवारियों को कल झुंझुनूं स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि पूरी कार्रवाई एसीबी के जयपुर रेंज डीआईजी अनिल कयाल के निर्देशन में की गई। सीआई सुरेशचंद्र भी टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि एसीबी झुंझुनूं टीम ने इसी महीने 20 दिन पहले अजमेर डिस्कॉम के एईएन और बाबू को रंगे हाथों पकड़ा था। पांच महीने पहले नवलगढ़ क्षेत्र के एक गिरदावर और पटवारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। पांच महीने में दो रिश्वतखोरों के खिलाफ झुंझुनूं एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई है।
You may also like
रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज लॉन्च हुआ रेलवे का नया ऐप, मिलेंगी कई बेहतरीन सुविधाएं, जानें डिटेल्स
आस्था या चमत्कार? खाटूश्यामजी में लाल चुन्नी में नारियल बांधने की परंपरा का रहस्य जानकर चौंक जाएंगे
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को मिले प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग ने 380 स्कूलों के लिए जारी की प्रतिस्थापन सूची
Video: पेड़ से बंधी भैंस के पास अचानक आ गया सांप, चारा समझ कर खाने की करने लगी कोशिश तभी हुआ कुछ ऐसा.. देखें वायरल वीडियो
Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल को सता रहा किस बात का डर? कहा- अगर चला गया दिल्ली तो फिर नहीं...