पुरानी टोंक थाना पुलिस ने करीब साढ़े 26 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरानी टोंक थाना प्रभारी नेमीचंद गोयल के नेतृत्व में गठित टीम व जिला स्पेशल टीम की मदद से की गई है। आरोपी को जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 के पास पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।
गश्त के दौरान पुलिस को वह संदिग्ध अवस्था में अकेला दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह पुलिस को देखकर घबरा गया। फिर वह पुलिस को ठीक से जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 132.31 ग्राम स्मैक मिली। इसकी अनुमानित कीमत 26 लाख 46 हजार 200 रुपए है। उसके पास से 200 रुपए भी जब्त किए गए हैं। इसकी जांच कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव को दी गई है।
आरोपी सप्लाई करने आया था
जांच अधिकारी कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि यह कार्रवाई पुरानी टोंक थाना पुलिस ने की है। आरोपी झालावाड़ जिले के इकलेरा तहसील क्षेत्र के मिश्रोली थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास एनएच-12 कटफला निवासी राजेश (32) पुत्र रंगलाल बैरवा है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी संभवत: किसी को यह नशीली दवा देने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। झालावाड़ जिले से उसका क्राइम रिकॉर्ड भी मंगाया जा रहा है। आरोपी जिस व्यक्ति को नशीली दवा सप्लाई करने आया था, उसका पता लगाया जाएगा और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
मनरेगा कार्यों में तकनीकी दिक्कतों के समाधान को लेकर केंद्रीय टीम सक्रिय
ईएसआईसी ने सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने को एसपीआरईई 2025 किया लॉन्च
विश्व का पांचवां इंटरनेशनल गन्ना रिसर्च सेंटर बिहार के समस्तीपुर जिले में
मुख्यमंत्री ने की आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन
नाले में आई बाढ़ से टूटी सुरक्षा दीवार, बाल-बाल बचा परिवार