महेंद्रगढ़ के नारनौल में नेशनल हाईवे-148बी पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजस्थान के कोटपुतली अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। नांगल चौधरी थाने में पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के बानसूर निवासी बिंटू रावत ने बताया कि वह वाहन पर हेल्पर का काम करता है। 21 मई की रात को वह और दयाराम पाटन से बजरी से भरा ट्रक लेकर गुरुग्राम जा रहे थे। घर पर किसी काम से वह नांगल चौधरी के पास बाईपास पर एक होटल पर उतरा।
ओवरटेक करते समय हुई टक्कर
इसके कुछ देर बाद ही रात करीब 2:45 बजे एक ट्रक तेज रफ्तार से होटल के सामने से गुजरा। उसके पीछे भी एक ट्रक चल रहा था। जिसके चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। जिसके कारण दोनों ट्रक आपस में टकरा गए। जिसमें ट्रक चालक राजस्थान के मिल्कपुर निवासी अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक की बॉडी दब गई
ट्रक की बॉडी आगे से दब गई। जिसके कारण अनिल को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके बाद वे उसे उपचार के लिए नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए कोटपूतली अस्पताल ले जाया गया। वहां भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जब वह जयपुर जा रहा था तो शाहपुरा के पास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुर्घटना करने वाले ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
You may also like
जर्मन विदेश मंत्री ने कहा- भारत ने पहलगाम हमले के बाद जो किया वो सही थी, हम आतंक के खिलाफ हमेशा हैं साथ...
राधाकुंड में साधु भेषधारी महिला के पास मिला मेड इन पाकिस्तान पंखा, विरोध के बाद पुलिस जांच में जुटी
पापों से मुक्ति के लिए ब्रह्मांड नायक का हुआ महाभिषेक
हत्या के दोषी पुलिस पर चले 302 का मुकदमा : नायक
अनूपपुर: न्यू जोन इंडिया का पावर प्रोजेक्ट बना किसानों की आशाओं का प्रतीक