भीलवाड़ा में नगर निगम की अनुमति के बिना सड़क खोदे जाने पर महापौर राकेश पाठक भड़क गए। सोमवार शाम महापौर ने जलदाय विभाग के जेई श्रीराम मीणा के सामने गुहार लगाई। उन्होंने कहा- जनता हमारे साथ ऐसा-वैसा करती है। सड़कें खोदकर हमें मत छोड़ो। आप लोग सड़क खोदते हैं और लोग हमारे साथ ऐसा-वैसा करते हैं। बारिश के मौसम में सड़कें खोदे जाने से लोगों को परेशानी होती है।
बिछाई जा रही है पाइपलाइन
भीलवाड़ा शहर में पंचमुखी धाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जलदाय विभाग ने नगर निगम की अनुमति के बिना सड़क खोद दी है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार शाम को जलदाय विभाग द्वारा इस क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जा रही थी। विभाग का ठेकेदार सड़क खोद रहा था। इसी दौरान पार्षद हेमंत शर्मा मौके पर पहुँच गए और काम रुकवा दिया।
महापौर और जेईएन के बीच हुई बहस
काम रोके जाने की जानकारी मिलने पर जलदाय विभाग के जेई श्रीराम मीणा मौके पर पहुँचे। उन्होंने पार्षद पर काम शुरू करने का दबाव बनाया। पार्षद ने महापौर राकेश पाठक को बुलाया। इस दौरान महापौर और जेई के बीच बहस हो गई। महापौर ने हाथ जोड़कर शिकायत की।
महापौर ने कहा- नगर निगम से सड़क काटने की अनुमति लीजिए, फिर काम शुरू कीजिए। हमने आपको पहले ही बताया था कि यहां से गुजरने वालों को परेशानी होगी। फिर भी आपने सड़क खोद दी। सरकारी अधिकारी होने के बावजूद आप नियमों के विरुद्ध काम कर रहे हैं। जनता परेशान हो रही है।जेई मीणा ने कहा- हमने नगर निगम में आवेदन कर दिया है। इस पर पाठक ने कहा- सिर्फ आवेदन करने से काम नहीं चलता। अनुमति भी लेनी चाहिए। इसके बाद महापौर ने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को बुलाकर जेसीबी जब्त करवा दी।
पार्षद हेमंत शर्मा ने कहा- 2 साल से टूटी सड़क नई बनी थी
पार्षद हेमंत शर्मा ने कहा- यह सड़क पिछले 2 साल से टूटी थी। कुछ दिन पहले नई सड़क बनी थी। जलदाय विभाग ने उसे खोद दिया। अब बारिश में हादसे हो रहे हैं। लोगों को परेशानी हो रही है। जेई ने कहा- खोदी गई सड़क पर सीसी का काम हो रहा है। बारिश के कारण बाकी बची हुई खोदी गई सड़क पर सीसी नहीं हो पाई। पार्षद मौके पर पहुंचे और जेसीबी की चाबी लेकर चले गए।
You may also like
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, आठ की मौत, छह घायल
तेलंगाना में एनएचएआई बना रहा 22 वेसाइड सुविधा केंद्र: हर्ष मल्होत्रा
महिला सफाईकर्मी की गला रेतकर हत्या
त्रिकुटा नगर के प्रतिनिधिमंडल ने जेएमसी आयुक्त से मुलाकात की, सौंपा ज्ञापन
विधायक सुरिंदर कुमार ने बारन देव स्थल पर किया पौधारोपण, जन भागीदारी पर दिया जोर