केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार (9 जुलाई) सुबह राजस्थान के जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कछवाहा के घर पर छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने मंडोर स्थित घर पर छापा मारा। सीबीआई के डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। सीबीआई की टीम ने सुबह 7 बजे कार्रवाई शुरू की और इस दौरान कई अहम दस्तावेज मिले। सीबीआई की छापेमारी 7 घंटे से ज्यादा समय तक चली जिसमें विवेक कछवाहा के पास से अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले।
जमीन से लेकर निवेश के दस्तावेज
सीबीआई टीम को करोड़ों रुपये की कीमती जमीन-मकान और दईजर इलाके में कृषि भूमि, एलआईसी में लाखों रुपये के निवेश के दस्तावेज, आलीशान बंगला और अन्य संपत्तियों से जुड़े कई सबूत मिले हैं। इसके अलावा शाखा प्रबंधक रहते हुए रायमलवाड़ा में खरीदे गए कई प्लॉटों के दस्तावेज भी मिले हैं।
20 हजार की रिश्वत लेने के बाद 4 महीने से रडार पर
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कछवाहा के खिलाफ सीबीआई ने दूसरी बार कार्रवाई की है। इससे पहले इसी साल फरवरी 2025 में किसान क्रेडिट कार्ड का लोन स्वीकृत करने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया था। उस दौरान भी तलाशी अभियान में बैंक लॉकर से करीब 80 तोला सोने के आभूषण मिले थे। इस मामले के बाद से ही शाखा प्रबंधक लगातार सीबीआई के रडार पर थे और उनके बैंक खातों, संपत्तियों और शेयर बाजार में निवेश की भी जांच की जा रही थी।
आय से 260 फीसदी अधिक आय
इसी जांच के दौरान विवेक कछवाहा के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई थी। जिसके बाद आखिरकार सीबीआई ने बुधवार (9 जुलाई) तड़के शाखा प्रबंधक के घर पर छापा मारा। सीबीआई सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई में यह बात सामने आई है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक विवेक कछवाहा की संपत्ति जहां 17,48,460 रुपये थी, वहीं उनके घर, बंगला और अन्य अर्जित संपत्तियां 17,48,460 रुपये की पाई गईं। जो उनकी कुल आय से 260 प्रतिशत अधिक है और जो उनके काले धन के रूप में है।
You may also like
ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, राष्ट्रपति लूला बोले-दख्ल अंदाजी स्वीकार नहीं, मिलेगा जवाब
'मुल्डर घबरा गया और उसने बड़ी गलती कर दी', क्रिस गेल ने लारा का रिकॉर्ड ना तोड़ने पर मुल्डर की लगाई क्लास
पार्वती नदी में चार युवक डूबे, तीन को बचाया
11 जुलाई को मनाया जाएगा 'रनर्स डे 2025'
हॉकी इंडिया ने की सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 33 सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा