खाटूश्यामजी कस्बे में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ के बीच यातायात व्यवस्था भी लगातार बिगड़ती जा रही है। पुलिस ने निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। 19 बसों को जब्त करने के साथ ही अवैध पार्किंग पर भी रोक लगाई है। दरअसल, निजी बस और अवैध वाहन संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से सवारियां बैठाने की कई शिकायतें मिल रही थीं। साथ ही, अवैध निजी पार्किंग के कारण आम जनता और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार (30 जुलाई) को स्थिति तब बिगड़ गई जब सवारियां बैठाने को लेकर बस संचालकों के बीच मारपीट और विवाद हो गया।
काफी समय से संचालित हो रही थी पार्किंग
मामला बिगड़ने पर सूचना मिलने पर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। खाटूश्यामजी जयपुर रूट सहित लंबी दूरी की 19 बसों को जब्त कर चालान किया गया। साथ ही, हनुमानपुरा रोड पर बिना अनुमति के संचालित अवैध पार्किंग को नगरपालिका प्रशासन के सहयोग से बंद कराया गया। जानकारी के अनुसार, यह पार्किंग काफी समय से नगरपालिका की अनुमति के बिना संचालित की जा रही थी।
प्रशासन की सख्ती जारी रहेगी
पुलिस और नगर पालिका की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध संचालन में लिप्त बस संचालकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न- व्यवस्था कब तक रहेगी?
यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस की इस कार्रवाई की सख्ती अवैध वाहन संचालकों और इन बसों पर कब तक रहेगी? क्योंकि जब भी पुलिस कार्रवाई करती है, तो दो-चार दिन तक व्यवस्था ठीक रहती है। फिर ऐसी अव्यवस्था बनी रहती है, जिसका खामियाजा देश भर से आने वाले श्याम भक्तों को भुगतना पड़ता है।
You may also like
एवरेज के चक्कर में Innova छोड़ इस कार की ओर भागे लोग, कर लिया पूरी मार्केट पर कब्जा
'वोटबैंक के लिए गढ़ा हिंदू आतंकवाद शब्द, अब साजिश बेनकाब', फडणवीस का कांग्रेस पर हमला
एसएससी क्या है, जिसकी परीक्षाओं में गड़बड़ी के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स
पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' कहां हैं, जिसे लेकर ट्रंप ने किया समझौते का एलान
'उदयपुर फाइल्स' विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट ने समिति के सुझावों पर उठाए सवाल