Next Story
Newszop

राजस्थान में दर्दनाक हादसा! खेत में उतरे करंट से गईं 6 भैंसों की जान, बाल-बल बचा चरवाहा

Send Push

जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चरते समय जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से 6 दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर व अन्य असुरक्षित विद्युत संरचनाओं के कारण जमीन में पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं तो एक-एक कर सभी करंट के संपर्क में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

पंचायत सरपंच ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर में कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

ढीले तारों के बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत इसी क्षेत्र में शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली के ढीले व लटकते तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पशुओं की मौत के रूप में सामने आया है।

Loving Newspoint? Download the app now