बाड़मेर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत 33 टीमें गठित की। 102 स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी गई। टीम ने 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वांछित, स्थाई वारंटी, आबकारी एक्ट के आरोपी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस ने जिले के सभी थानों के 141 पुलिसकर्मियों की 33 टीमें गठित की। टीम के सदस्यों ने वांछित अपराधियों के रहने वाले 102 अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी। जिसमें कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना रागेश्वरी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित टीम ने लूनी नदी में सरहद टुकिया थाना सिणधरी में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की।
उस वाहन को सिणधरी थाने ले जाते समय पुलिस टीम पर हमला कर वाहन लूट लिया गया। इस मामले में वांछित आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राणा राजपूत निवासी धांधलावास थाना रागेश्वरी को डिटेन किया गया। लूटे गए वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। टॉप-10 में चिन्हित 2 आरोपी, 1 स्थाई वारंटी, आबकारी अधिनियम के मामले में 2 आरोपी, 7 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 18 गैरसैलों को भी गिरफ्तार किया गया।
You may also like
मुझे पसंद हैं एक्शन फिल्में, 'मालिक' में पूरी हुई ख्वाहिश: अंशुमान पुष्कर
सावन का पहला दिन: सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना
भारत-चीन रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश, पर अब भी हैं कई अड़चनें
भारत में UPI पेमेंट सर्विस का तेजी से विस्तार तो IMF ने कह दी ये बातें, जानें डिटेल्स
सिद्धार्थ शुक्ला की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' पर यादें