राजस्थान के भरतपुर में कृषि उपज मंडी उच्चैन की जमीन से अतिक्रमण हटाने गए पुलिस दस्ते पर सोमवार को स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने उच्चैन नगर पालिका क्षेत्र के गांव रूंध खरका में कृषि उपज मंडी उच्चैन के लिए 5.32 हेक्टेयर जमीन आवंटित की थी। जिस पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था। इसके चलते कृषि उपज मंडी भवन का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था। कृषि उपज मंडी की इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए तहसीलदार दिनेश यादव, हल्का पटवारी व थानाप्रभारी गिर्राज सिंह भारी संख्या में पुलिस जाब्ते के साथ रूंध खरका पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई व पथराव शुरू कर दिया, जिसमें उच्चैन थाने का एक कांस्टेबल घायल हो गया।
पुलिस ने समझाइश की
बाद में प्रशासन व पुलिस की समझाइश पर उनका विवाद सुलझाया गया और जेसीबी मशीन की मदद से जमीन पर तारबंदी की गई। यहां पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। तहसीलदार दिनेश यादव ने बताया कि शुरू में अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया। इसके बाद उन्हें समझा दिया गया।
शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार
भूमि पर तारबंदी करने और नाला खोदने के बाद उक्त भूमि का कब्जा कृषि उपज मंडी को सौंप दिया गया। थानाप्रभारी गिर्राज सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया और पुलिस से हाथापाई के बाद पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हो गया। शांति भंग करने के आरोप में तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
पन्ना के बृहस्पति कुंड में डूबे तीनाें युवकों के शव बरामद, दो दिन चला रेस्क्यू
इंदाैर: रफ्तार ने छीनी जिंदगी, घूमने निकले पांच छात्राें की कार हुई हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन गंभीर
भाेपाल के लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या, दाे दिन शव के पास ही साेया आराेपी, बॉस के साथ संबंध का था शक
अतिक्रमण हटाने गए दरोगा की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में शोक
सिख समाज ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी पर की चर्चा