जयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर 2 साल तक ट्रेनिंग करने वाले मूली उर्फ मोना बुगालिया को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार किया है। मोना बुगालिया पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था।
कमरे से 7 लाख रुपए नकद मिले थे
वर्ष 2023 में जयपुर शास्त्री नगर पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोना के खिलाफ सबूत जुटाए। पुलिस ने जब मोना के किराए के कमरे की तलाशी ली तो वहां से 7 लाख रुपए, 3 अलग-अलग वर्दी, आरपीए इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
नागौर की रहने वाली है मोना
नागौर के निंबा के बास की रहने वाली मोना बुगालिया उर्फ मूली। उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं। उसने फर्जी तरीके से पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली है। वह सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब वह परीक्षा पास नहीं कर पाई तो 3 साल बाद जब रिजल्ट आया तो उसने सोशल मीडिया पर खबर फैला दी कि उसका सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन हो गया है।
उसने खुद को आईबी की सब-इंस्पेक्टर बताया
वह ज्यादातर समय वर्दी में आरपीए कैंपस में ही रहती थी। वह थाना प्रभारियों को यह बताकर ट्रेनिंग कर रही थी कि वह पिछले बैच की अभ्यर्थी है। मोना को पता था कि अकादमी में कई बैच के सब-इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी भ्रम का फायदा वह उठाती रही। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोना ने और कितने लोगों को ठगा है और उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
You may also like
अशोक गहलोत के दामाद की न्यायिक दुनिया में बड़ी उपलब्धि, गौतम अनखड़ बने बॉम्बे हाईकोर्ट के नए जज
'बिहार में पुलिस बल के 50 प्रतिशत पद रिक्त', DGP विनय कुमार ने शराब तस्करी और पुलिस की चुनौतियों पर की गंभीर चर्चा
अमेरिका के खिलाफ भारत का यह कैसा प्रस्ताव, 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले इस एक्शन का क्या है मतलब?
बर्मिंघम टेस्ट : स्मिथ के बाद ब्रूक का शतक, तीसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की जोरदार वापसी
बिहार : कांग्रेस की पहल, महिला कांग्रेस करेगी 5 लाख महिलाओं तक सेनेटरी पैड वितरण