मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन ने प्रमोद कुमार को संघ से पूर्णतः निष्कासित कर दिया है। प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन में महासचिव के पद पर तैनात थे। संघ की पंजीकृत कार्यकारिणी की ओर से दो बार कारण बताओ नोटिस दिए जाने और जवाब न मिलने के बाद यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहसचिव संतोष कुमार ने साेमवार काे बताया कि महासचिव प्रमोद कुमार पर लगे आरोप केवल प्रशासनिक लापरवाही तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आर्थिक गड़बड़ी, गबन, बिना टेंडर के आयोजन और निजी लाभ के लिए स्पॉन्सरशिप के दुरुपयोग तक दर्जनों गंभीर आरोप सामने आए। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उनकी तरफ से काेई भी जवाब नहीं आया। अब एक ऑनलाइन बैठक में उन्हें संघ से निष्कासित करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। संघ की पंजीकृत कार्यकारिणी में कुल नौ सदस्य हैं, जिनमें से पांच सदस्यों ने निष्कासन प्रस्ताव का समर्थन किया है।
————
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
The post यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन से महासचिव प्रमोद कुमार निष्कासित appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
आज का दिन शहीदों को नमन करने का अवसर है – शशांक मणि
केडीए व नगर निगम में अधिकारियों ने किया झंडारोहण
झज्जर में सांसद रामचंद्र बैंदा और बादली में कार्तिकेय शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Proposal Sent To GoM Regarding GST Reform : जीएसटी सुधार के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने GoM को भेजा प्रस्ताव
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखीˈ बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..