
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर गावस्कर ने कहा, "सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया एशिया कप के मंच पर कदम रख रही है। हम दृढ़ता और अनुभव के मिश्रण को टीम का नेतृत्व करते हुए देख रहे हैं। अपनी अनुभवी बल्लेबाजी और कप्तानी के जरिए सूर्या टीम के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू टीम भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है। एशिया कप उन्हें न सिर्फ भारत के वर्चस्व को बनाए रखने का, बल्कि टी20 क्रिकेट में भारतीय प्रभुत्व के एक नए युग की नींव रखने का भी एक मंच प्रदान करता है।"
एशिया कप 9-28 सितंबर के बीच खेला जाना है। इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को ग्रुप-ए में रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं।
भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। वहीं, 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा।
एशिया कप में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। इस टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। वहीं, 19 सितंबर को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा।
Also Read: LIVE Cricket ScoreS
Article Source: IANSYou may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़