
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी है कि इस तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई की सीनियर पुरुष टीम के चयन समिति में किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया है।
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि प्रवीण कुमार ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में जगह पाने के लिए दो विज्ञापित पदों में से एक के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है। अगरकर के अलावा, एसएस दास और अजय रात्रा सीनियर पुरुष चयन समिति के अन्य सदस्य हैं।
पिछले साल से प्रवीण उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
सीनियर पुरुष चयन समिति के लिए वही खिलाड़ी आवेदन कर सकता है, जिसने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हो। इसके अलावा, आवेदक पांच साल से किसी भी बीसीसीआई क्रिकेट समिति का हिस्सा नहीं हो सकता।
शर्तों के मुताबिक आवेदन के लिए कम से कम सात टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है।
बीसीसीआई ने महिला राष्ट्रीय चयन समिति में चार आवेदन आमंत्रित किए हैं। वहीं, जूनियर पुरुष चयन समिति में एक पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर शाम 5 बजे निर्धारित की गई है।
प्रवीण कुमार भारत की ओर से छह टेस्ट मुकाबलों की 11 पारियों में 25.81 की औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट के 68 मुकाबलों में 36.02 की औसत के साथ 77 विकेट हासिल किए। वहीं, 10 टी20 मुकाबलों में प्रवीण कुमार के नाम आठ विकेट दर्ज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreघरेलू क्रिकेट में प्रवीण कुमार के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 267 विकेट हासिल किए, जबकि 139 लिस्ट-ए मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 185 शिकार किए।
You may also like
अमेरिका: फ्लोरिडा ट्रक दुर्घटना के बाद सिख ड्राइवरों को झेलनी पड़ रही ये मुश्किलें
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात