Next Story
Newszop

इंग्लैंड के टेस्ट बॉलर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, The Hundred में 5 गेंदों में लुटाए 32 रन

Send Push
image

Sam Cook Record: इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 21 अगस्त को लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के खिलाफ89 गेंदों पर 172 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच इंग्लिश क्रिकेटरसैम कुक (Sam Cook) जो कि अपने देश के लिए 1 टेस्ट खेल चुके हैं, उन्होंने एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सैम कुक ने 15 बॉल गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 38 रन लुटाए। इसी बीच जब वो ट्रेंट रॉकेट्स के लिए अपने दूसरे स्पेल में 5 बॉल का ओवर डालने आए तब उन्होंने इसमें 32 रन लुटाते हुए द हंड्रेड के इतिहास का सबसे मंहगा 5 बॉल का ओवल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि जब सैम कुक ने ये ओवर डाला तब ओवल इनविंसिबल्सकी टीम के लिए सैम करन बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ को 3 छक्के और एक चौका जड़ा। यहां सैम कुक ने कई वाइड डालते हुए एक्स्ट्रा रन भी दिए जिस वज़ह से ही ओवल इनविंसिबल्स को 5 बॉल पर 32 रन मिले और इंग्लिश गेंदबाज़ के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो लंदन के मैदान पर ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने जो रूट की 41 बॉल पर 76 रनों की पारी के दम पर 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

Sam Cook bowled the most expensive over in The Hundreds history, conceding 32 runs in 5 balls. pic.twitter.com/P34vscFUS2

mdash; All Cricket Updates (@Cric_records45) August 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स के लिए जॉर्डन कॉक्स (58*) और सैम करन (54) ने अर्धशतक जड़ा जिसके दम पर टीम ने 89 बॉल पर सिर्फ 4 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

Loving Newspoint? Download the app now