भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी।
टी20 सीरीज मैके, वनडे सीरीज ब्रिस्बेन के नॉर्थ में खेली जाएगी। चार दिवसीय मैच का आयोजन भी वनडे सीरीज वाले वेन्यू पर ही होगा।
सीनियर भारतीय महिला टीम की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को तीनो प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 टीम में सजीवन साजना, उमा छेत्री, तितास साधु और शबनम शकील जैसे नाम शामिल हैं। इस फॉर्मेट में श्रेयांका पाटिल की उपलब्धता बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगा।
प्रिया मिश्रा भी वनडे और एकमात्र टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगी। जब, पूरी तरह से उन्हें फिट घोषित किया जाए।
तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है।
बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो टीम भेज रही है, उसमें कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम शेफाली वर्मा का है। शेफाली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। दाहिने हाथ की यह बल्लेबाज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से 5 टेस्ट, 29 वनडे और 89 टेस्ट खेल चुकी है।
तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, धारा गुज्जर और जोशिता वीजे को वन-डे और मल्टी-डे मैचों के लिए टीम में रखा गया है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवनडे और टेस्ट टीम : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
Article Source: IANSYou may also like
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
वायरल वीडियो में देखिये आज का अंक ज्योतिष! मूलांक 6 को मिलेगा प्रेम और सम्मान जाने न्य मूलांकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?