
ICC Women#39;s Cricket World Cup 2025 Stats Preview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बैटर प्रतिका रावल (Pratika Rawal ODI) के पास 30 सितंबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मेजबान भारत औऱ श्रीलंका के बीच गुवाहटी में खेला जाएगा।
प्रतिका को महिला वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने के लिए 192 रनों की ज़रूरत है। अगर वह अगली पांच पारियों में ऐसा कर लेती हैं, तो वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी। फिलहाल यह कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 23 पारियों में (1988 में) यह मुकाम हासिल किया था।
भारत के लिए मिताली राज (29 पारी) में सबसे तेज यह कारनामा किया है।
बता दें कि दिसंबर 2024 में डेब्यू करने वाली प्रतिका का करियर अभी तक शानदार रहा है। उन्होंने 17 पारियों में 50.12 की औसत से 802 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 154 रन रहा है।
महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन
लिंडसे रीलर (23 पारी)
मेग लैनिंग (25 पारी)
एनई बोल्टन (25 पारी)
बेलिंडा क्लार्क (27 पारी)
लौरा वूल्वार्ट (27 पारी)
स्टेफनी टेलर (28 पारी)
शार्लेट एडवर्ड्स (29 पारी)
मिताली राज (29 पारी)
बता दें कि बतौर भारतीय सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है, वो 19 पारी में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। रावल के पास उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका भी होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके अलावा वह 8 चौके जड़ते ही वनडे इंटनरेशनल में अपने 100 चौके पूरे कर लेंगी।
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
You may also like
मच्छर रोधी मशीनों के उपयोग के खतरे और सावधानियाँ
फेस्टिवल डिमांड, जीएसटी कटौती से बाज़ार को मिल सकता है अगला बूस्टर डोज़, इन सेक्टर पर करें फोकस–एक्सपर्ट सचिन शाह
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 : पहली अक्टूबर से होगी 'श्रीअन्न' की खरीद
12वीं के बाद भारतीय रेलवे में ऐसे मिल सकती है नौकरी
नेपाल की पूर्व सरकार के पीएम, गृहमंत्री और तीन अन्य के देश छोड़ने पर रोक