
SA20 2025-26 सीज़न से पहले डरबन सुपर जायंट्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। फ्रैंचाइज़ी ने साउथअफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ और मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान एडेन मारक्रमको अपनी टीम की कमान सौंप दी है। फ्रेंचाईजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक मज़ेदार वीडियो शेयर करते हुए ये ऐलान किया।
मारक्रम SA20 की शुरुआत से ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो साल 2023 और 2024 में खिताब जीते और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक रही। इसके बावजूद, उन्होंने इस बार ईस्टर्न केप से अलग होकर नीलामी में हिस्सा लिया। नीलामी के दौरान मारक्रम को लेकर कई फ्रैंचाइज़ियों ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंततः डरबन सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 14 मिलियन रैंड खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
जब तक कि डेवाल्ड ब्रेविस को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड में नहीं खरीदा थायेSA20 इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी। मारक्रम की कीमत और अनुभव को देखते हुए सुपर जायंट्स ने उन्हें कप्तान बनाने में देर नहीं की। टीम नेएक AI वीडियो के ज़रिए, जिसमें मारक्रमएक जहाज़ के कप्तान के रूप में दिखाई देते हैं और वो कठिन समुद्र से होकर जहाज को अपनी मंज़िल तक पहुंचाते हुए दिख रहे हैं।
बता दें कि डरबन सुपर जायंट्स अब तक SA20 खिताब नहीं जीत पाए हैं। 2024 में वोफाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन उसी मैच में मारक्रमकी अगुवाई वाली ईस्टर्न केप ने उन्हें हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इस बार, हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और सुपर जायंट्स की नज़रें खिताब पर टिकी हुई हैं।
Aiden Markram. That#39;s it, that#39;s the pic.twitter.com/fKVXYZRJc4
mdash; Durban#39;s Super Giants (@DurbansSG) September 13, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreमारक्रमकी कप्तानी में टीम का संयोजन भी मजबूत नज़र आता है। नीलामी में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्ज़ी को 7.4 मिलियन रैंड और युवा पेसर क्वेना मफाका को 2.3 मिलियन रैंड में खरीदा। इसके अलावा स्थानीय खिलाड़ियों जैसे एथन बॉश, एंडिले सिमेलाने और मार्केस एकरमैन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।
You may also like
एक राजा और उसकी मुक्ति की अद्भुत कहानी
पुण्यतिथि विशेष : ताराशंकर बंद्योपाध्याय की लेखनी समाज के लिए दर्पण, ग्रामीण भारत को मिली आवाज
रसोई के तवे को चमकाने के आसान तरीके
एनआईए की कार्रवाई, फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में पीएफआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के बाद 14 दिनों में खाली करने होंगे पार्क, 'केएमसी' ने पूजा समितियों को दिए निर्देश