
India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test Day 2 Highlights: इंडिया ए की टीम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार (24 सितंबर) को पहली पारी में 52.4 ओवर में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 226 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने 3 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 242 रन हो गई है।
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज, गुरुनूर बराड़ औऱ मानव सुथार ने 1-1 विकेट लिया।
इंडिया ए के लिए पहली पारी में साईं सुदर्शन टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 110 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। इसके अलावा एन जगदीशन ने 38 रन बनाए। लेकिन केएल राहुल (11), ध्रुव जुरेल (1), देवदत्त पडिक्कल (1) और नीतीश कुमार रेड्डी (1) जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज में संभवत: भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
इंडिया ए टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
ऑस्ट्रेलिया ए के लिए हेनरी थॉर्नटन ने 4 विकेट, टॉड मर्फी ने 2 विकेट, कूपर कोनोली,कोरी रोचिचियोली और विल सदरलैंड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रन का विशाल स्कोर बनाया था। टॉप स्कोरर रहे जैक एडवर्ड्स, जिन्होंने 78 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 162 गेंदों में 74 रन, सैम कोंस्टास ने 91 गेंदों में 49 रन और जोश फिलिप ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए।
भारत के लिए पहली पारी में मानव सुथार ने 5 विकेट, गुरुनूर बराड़ ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार है
इंडिया ए: एन जगदीसन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, गुरनूर बराड़, मानव सुथारर।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया ए: सैम कोन्स्टास, कैंपबेल कैलावे, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जैक एडवर्ड्स, विल सदरलैंड, कोरी रोचिसिओली, टॉड मर्फी, हेनरी थॉर्नटन
You may also like
ईरानी कप: 12 चौके और एक छक्का, 240 गेंद खेलने के बाद भी नहीं हुआ आउट... टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बॉलर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज