Next Story
Newszop

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराकर 27 साल बाद रचा इतिहास, Matthew Breetzke ने खेली World Record पारी

Send Push
image

England vs South Africa, 2nd ODI Highlights: मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) की रिकॉर्ड पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार ( 4 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 1998 के बाद साउथ अफ्रीका पहली बार इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती है।

देखें स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 330 रन का विशाल स्कोर बनाया। टॉप स्कोरर रहे ब्रीट्ज़के ने 77 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के जड़कर 85 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने अपने करियर के पहले पांच वनडे मैच में लगातार पांच पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।

ब्रीट्ज़के के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 62 गेंदों में 58 रन, एडेन मार्करम ने 64 गेंदों में 49 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों में 42 रन, रयान रिकेल्टन ने 33 गेंदों में 35 रन और कॉर्बिन बॉश ने 29 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा आदिल रशी ने 2 विकेट और जैक बेथेल ने 1 विकेट हासिल किया।

Matthew Breetzkes phenomenal ODI start continues! A world record: his 5th consecutive score of 50+ in his first 5 international One Day matches, capped by a match-winning 85 off 77 balls, earns him the Player of the Match award. #WozaNawe pic.twitter.com/kLwsfhFo6h

mdash; Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 4, 2025

इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर और जो रूट ने 61-61 रन की पारियां खेली। वहीं जैकब बेथेल ने ऑ 58 रन, विल जैक्स ने 39 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने 33 रन की पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट, केशव महाराज ने 2 विकेट, लुंगी एंगिडी, कॉर्बिन बॉश और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

Loving Newspoint? Download the app now