टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर पूर्व गेंदबाज़ करसन घावरी ने कड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों को सुनील गावस्कर की आलोचना को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए बल्कि उसे गाइडेंस की तरह लेना चाहिए। घावरी का मानना है कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज़ से सलाह लेना हर युवा खिलाड़ी के लिए बहुमूल्य है।
भारतीय क्रिकेट में सुनील गावस्कर का नाम सुनते ही आज भी लोगों की जुबान पर रिस्पेक्ट झलकती है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी को लगता है कि मौजूदा स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल उस लेजेंड को उनका सही सम्मान नहीं दे रहे।
दरअसल, घावरी ने विक्की लालवानी के एक शो में कहा कि गावस्कर पिछले 25 साल से लगातार कमेंट्री कर रहे हैं और उनके विचार किसी भी खिलाड़ी के लिए सोने पर सुहागा हैं। उन्होंने कहा, बहुत दुर्भाग्य की बात है कि हमारे अपने खिलाड़ी उनसे सलाह लेने नहीं जाते, जबकि बाहर के क्रिकेटर्स तक उनसे टिप्स लेते हैं। हर भारतीय बल्लेबाज़ को गावस्कर से सीख लेनी चाहिए, शुभमन गिल को भी। अगर ऐसा होता तो मीडिया में कहीं ज़रूर खबर आती कि गावस्कर ने विराट, रोहित या गिल को सलाह दी है। लेकिन ऐसा कभी सुनने को नहीं मिला।rdquo;
इतना ही नहीं, घावरी ने रोहित और कोहली पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि दोनों गावस्कर की आलोचना से कभी खुश नहीं रहे और इसे उन्होंने lsquo;डिसरिस्पेक्ट बताया। उन्होंने साफ कहा, चाहे आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली, गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी का सम्मान करना ज़रूरी है। अगर वो आपको कुछ समझा रहे हैं तो वो आपके भले के लिए ही है।rdquo;
घावरी ने रवि शास्त्री और गावस्कर की स्टाइल की तुलना भी की। उनके मुताबिक, शास्त्री खुलकर आलोचना करते हैं जबकि गावस्कर चीज़ें अलग तरीके से कहते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने लगभग 38 साल पहले क्रिकेट छोड़ा था, लेकिन 125 टेस्ट में 51 की ओसत से 10,000 से ज्यादा रन, 34 शतक और 45 अर्धशतक उनके करियर को आज भी यादगार बनाते हैं।
You may also like
भाजपा सरकार की जवाबदेही जातिवादी सोच वाले अफसरों के प्रति नहीं, जनता के प्रति है: Dotasra
आम तो ख़ूब खाए होंगे पर क्या आपको ये बात पता है?
Indian Railway Rules: ट्रेन के सफर में भी शुरू होने वाला हैं अब एयरलाइन वाला हैं नियम, जान ले अभी
AUS vs SA 2025: कागिसो रबाडा ODI सीरीज से बाहर, ये खिलाडी होगा उनका रिप्लेसमेंट
इलायची के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन