-md.jpg)
पाकिस्तान ने बुधवार (17 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए, इसके जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर भी।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप ए दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की।
बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर काबिजभारतीय टीम को को अपना आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
पाकिस्तान के सुपर 4 राउंड में पहुंचने के साथ यह भी तय हो गया की 21 सितंबर को दुबई में उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
You may also like
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा?
शेयर बाजार में तेजी का असर! शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का पूंजीकरण 1.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, जीएसटी पर कर सकते हैं चर्चा
लाइव सिंगिंग और स्टूडियो रिकॉर्डिंग का अपना अलग ही आकर्षण है : शान
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' फेम साहेर बंबा ने बताया आर्यन खान के साथ काम करने का अनुभव