Josh Hazlewood Record: ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में गेंदबाज़ी के दौरान 2 विकेट झटककर ड्वेन ब्रावो, टॉम करन और मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और टी20 में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में अपना स्थान कुछ पायदान उपर किया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ टेस्ट के ही नहीं, बल्कि टी20 के भी बेहतरीन गेंदबाज़ हैं। केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में शनिवार(16 अगस्त) कोखेले गए तीसरे टी20 में उन्होंने दो विकेट झटके और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलेमें ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया।
पहले ही ओवर में हेज़लवुड ने एडन मार्करम का विकेट चटकाकर खास उपलब्धि हासिल की और फिर कॉर्बिन बॉश को आउट किया। इन दो विकेटों की बदौलत उन्होंने न सिर्फ ब्रावो (55 विकेट) को पीछे छोड़ा, बल्कि टॉम करन(56) और मुजीब उर रहमान(56) को भी पछाड़ दिया। अब हेज़लवुड के नाम टी20 में ऑस्ट्रेलिया में 42 मैचों में कुल 57 विकेट दर्ज हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 विकेट (चुनिंदा खिलाड़ी)
शॉन एबॉट ndash; 184 विकेट एडम ज़म्पा ndash; 178 विकेट जॉश हेज़लवुड ndash; 57 विकेट (42 मैच) ड्वेन ब्रावो ndash; 55 विकेट (57 मैच) Also Read: LIVE Cricket Scoreहेज़लवुड का रिकॉर्ड इस बात को साफ दिखाता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर कितनी शानदार गेंदबाज़ी की है। उनका स्ट्राइक रेट 16.8 है और वो लगभग हर मैच में लगातार विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं। वहीं, इस मैच में दो विकेट लेने वाले एडम ज़म्पा भी भी एंड्रयू टाई को पीछे छोड़ते हुए अब ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस सूची में शॉन एबॉट 184 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं।
You may also like
बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास, नहीं कराया 1 साल के बच्ची का इलाज तो कुपोषण से मौत
चीन में मौसम रडार से लैस पहला अपतटीय बूस्टर स्टेशन स्थापित
पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को दी दो बड़ी सौगात, स्थानीय लोग बोले- प्रधानमंत्री का आभार
लंदन : चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' का यूरोपीय प्रीमियर
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया थिएटर, लड़की नेˈ की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप