Quinton De Kock All-Time Left-Handers XI: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम लेफ्ट-हैंडर्स इलेवन बताई। उनकी इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया, लेकिन कुछ बड़े नामों की गैरमौजूदगी ने फैन्स को चौंका भी दिया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि युवराज सिंह जैसे दिग्गज को जगह नहीं मिली, जबकि सिर्फ एक ही भारतीय क्रिकेटर उनकी इस लिस्ट का हिस्सा बने। डी कॉक की इस इलेवन में श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग(CPL) 2025 की अपनी टीम बारबाडोस के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ऑल टाइम लेफ्ट-हैंडर्स इलेवन बताई। खास बात यह रही कि इस टीम में उन्होंने सिर्फ एक ही भारतीय क्रिकेटर को जगह दी। पिछले 93 सालों में सौरव गांगुली, युवराज सिंह, ज़हीर खान, रवींद्र जडेजा, इरफान पठान और अर्शदीप सिंह जैसे कई बेहतरीन लेफ्ट-हैंडर्स टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन डी कॉक ने केवल रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में चुना। डी कॉक की इस इलेवन में तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, चार श्रीलंकाई और दो पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि इसमें मिचेल स्टार्क और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को जगह नहीं मिली। उन्होंने ओपनिंग के लिए मैथ्यू हेडन और खुद को चुना। नंबर तीन पर सनथ जयसूर्या और उसके बाद कुमार संगकारा व माइकल हसी को रखा। गेंदबाज़ी अटैक में डी कॉक ने वसीम अकरम, मोहम्मद आमिर, चामिंडा वास और मिचेल स्टार्क को शामिल किया। स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और रंगना हेराथ को चुना गया। गौरतलब है कि युवराज सिंह, जिन्होंने भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली। यह फैसला कई क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा रहा। View this post on Instagram A post shared by Barbados Royals (@barbadosroyals) Also Read: LIVE Cricket Score क्विंटन डी कॉक की ऑल टाइम लेफ्ट-हैंडर्स इलेवन: क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू हेडन, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, माइकल हसी, रवींद्र जडेजा, रंगना हेराथ, वसीम अकरम, मोहम्मद आमिर, चामिंडा वास, मिचेल स्टार्क
You may also like
मंदबुद्धि दलित युवती से दुष्कर्म, भाई ने रंगेहाथ पकड़ा आरोपित
सर्वसम्मति से तहसील विश्वकर्मा सभा की कार्यकारिणी समिति गठित
श्याम संघ के रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित
विदिशाः भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की, मतदान केन्द्रों का भी किया निरीक्षण
छिंदवाड़ाः जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कार्यशाला आयोजित