Pakistan Vs Sri Lanka 1st ODI: रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए। सलमान आगा ने नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर दिलाया। हुसैन तलत ने भी अर्धशतक जड़ते हुए अहम योगदान दिया।
मंगलवार, 11 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को तेज़ झटका सैम अयूब के रूप में जल्दी लगा, जो 6 रन बनाकर आउट हो गए। फखर जमान (32) और बाबर आजम (29) ने कुछ रन जोड़े, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यहां से पारी को संभालने की जिम्मेदारी सलमान आगा ने उठाई। उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का संतुलन बनाते हुए 87 गेंदों में नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके साथ हुसैन तलत ने शानदार बल्लेबाजी की और 63 गेंदों में 62 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 121 गेंदों में 138 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
अंत में मोहम्मद नवाज़ ने तेज़ 23 गेंदों में 36 रन ठोककर स्कोर को और आगे बढ़ाया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया।
श्रीलंका के लिए इस पारी में वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा महेश थीक्षाना और असीथा फर्नांडो को भी 1-1 सफलता मिली।
इस मैच के लिए टीमें श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह।
You may also like

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में लीबिया से प्रवासी हिरासत केंद्र बंद करने की मांग, मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर चिंता

सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कुत्तों को चुप रखने की अनोखी तकनीक

वनडे सीरीज: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हराया

दिल्ली विस्फोट के पीछे जम्मू-कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड का हाथ : राजेश गुप्ता

मुंबई में कारोबारी के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा फ्लैट, आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज




