Devon Conway, Henry Nicholls, Rachin Ravindra Scores 150-Plus: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स और रचिन रवींद्र ने बुलावायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मिलकर ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया। तीनों बल्लेबाज़ों ने अपनी-अपनी पारी में गज़ब का दमखम दिखाया और टीम को रिकॉर्ड बुक में खास जगह दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन से न्यूज़ीलैंड ने न सिर्फ मैच पर पकड़ मजबूत की, बल्कि एक दुर्लभ माइलस्टोन भी हासिल कर लिया।
बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। पहले दिन 174/1 से आगे खेलते हुए शुक्रवार, 8 अगस्त को कीवी टीम ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 601 रन बना डाले और दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 476 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली।
डेवोन कॉनवे ने 245 गेंदों पर 153 रन ठोके, जिसमें 18 चौके शामिल रहे। उन्हें ब्लेसिंग मुजारबानी ने आउट किया। इसके बाद हेनरी निकोल्स (150*) और रचिन रवींद्र (165*) ने नाबाद शतक लगाकर पारी को और भी मजबूत किया। खास बात यह रही कि रवींद्र ने सिर्फ 104 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और आख़िर में 35 गेंदों पर 65 रन और जोड़ दिए।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब न्यूज़ीलैंड के तीन बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में 150+ रन बनाए। दुनिया में यह कारनामा सिर्फ दो टीमों ने पहले किया था इंग्लैंड (1938) और भारत (1986)।
टेस्ट इतिहास में एक पारी में तीन बल्लेबाज़ों के 150+ रन
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ndash; 1938 भारत बनाम श्रीलंका ndash; 1986 न्यूज़ीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे ndash; 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreदिन का खेल न्यूज़ीलैंड के लिए पूरी तरह एकतरफा रहा। ज़िम्बाब्वे की ओर से मुजारबानी ने 101 रन और विंसेंट मासेकेसा ने 104 देकर 1-1 विकेट लिया, जबकि बाकी गेंदबाज़ों के खाते में कुछ नहीं आया। सात अलग-अलग गेंदबाज़ों को आज़माने के बाद भी कीवी रनगाड़ी को रोक पाना असंभव हो गया। पूरे दिन में न्यूज़ीलैंड ने 427 रन बनाए और सिर्फ दो विकेट गंवाए।
You may also like
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिएˈ एक्सपर्ट ने बताई लिमिट
“घर पर आटा ही नहीं है”, टीचरˈ ने पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुन कर रो पड़ेंगे
शिलाजीत का बाप है ये फल खाˈ लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
बांसवाड़ा में हार्ट अटैक से बचाव के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की नई पहल
किडनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक 10 खाद्य पदार्थ